कोविड 19 भारत अपडेट दूसरी लहर में संक्रमण घटने की रफ्तार हुई धीमी, लोगों के बीच बढ़ रही लापरवाही
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में पिछले सात दिनों के आंकड़े कुछ बेहतर संकेत नहीं दे रहे हैं। आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना से बचाव को लेकर देश में फिर लापरवाही बढ़ने लगी है। पिछले हफ्ते के दौरान संक्रमण के घटने की रफ्तार धीमी हुई है और ऐसा ही कुछ मौत के मामलों में भी है। दुनिया भर में कोरोना महामारी की स्थिति के आंकड़े पेश करने वाले एजेंसी वल्र्डोमीटर के मुताबिक देश में पिछले एक हफ्ते यानी 20-27 जून के दौरान संक्रमण के 3,50,968 मामले पाए गए, जबकि उससे पहले के हफ्ते (13-20 जून) के दौरान 4,42,314 केस मिले थे। इस तरह नए मामलों में 21 फीसद की कमी आई है। परंतु, 13-20 के हफ्ते में पहले के मुकाबले 30 फीसद मामले कम हुए थे।
इसी तरह गत सप्ताह 9,144 लोगों की मौत हुई है, जबकि उसके पहले के हफ्ते में 10,799 मरीजों की जान गई थी। इस तरह गत सप्ताह मौतों में 15 फीसद की कमी आई है। जबकि, उसके पहले के हफ्ते में 33 फीसद मौतें कम हुई थीं। हालांकि, वैश्विक आंकड़ों के अनुपात में भारत की स्थिति बेहतर है। इस हफ्ते विश्व में जहां एक फीसद मामले बढ़े हैं, वहीं मौतों में पांच फीसद की कमी आई है। जबकि, उसके पहले के हफ्ते में संक्रमितों में पांच फीसद और मौतों में 10 फीसद की कमी आई थी।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुकाबले महामारी को मात देने वालों यानी ठीक होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 96.75 फीसद हो गई है। मृत्युदर 1.31 फीसद हो गई है।
तमिलनाडु में डेल्टा प्लस के नौ केस मिले
तमिलनाडु में डेल्टा प्लस वैरिएंट के नौ मामले मिले हैं। एक मरीज की मौत भी हो चुकी है। वहीं गुजरात में भी एक व्यक्ति के डेल्टा प्लस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। सूरत के इस मरीज का सैंपल एक अप्रैल को लिया गया था। सूरत नगर निगम में शनिवार को उसके डेल्टा प्लस से संक्रमित होने की पुष्टि की। हालांकि, वह मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुका है।
कोरोना की स्थिति कोरोना/वैक्सीन मीटर भारत, उत्तर प्रदेश, लखनऊ
24 घंटे में नए मामले- 50,040
कुल सक्रिय मामले- 5,86,403
24 घंटे में टीकाकरण- 64.25 लाख
अब तक कुल टीकाकरण- 32.17 करोड़
शनिवार सुबह आठ बजे तक
कोरोना की स्थिति कुल मामले- 3,02,33,183
मौतें- 1,258
कुल मौतें- 3,95,751
दैनिक संक्रमण दर- 2.82 फीसद
जांचें (शनिवार)- 17,77,309
कुल जांचे (शनिवार तक) – 40,42,65,10