01 November, 2024 (Friday)

न्यायालय में प्रभावी पैरवी कर अधिकतम सजा दिलाने पर आईजी ने की पुलिस की तारीफ पुलिस लाइन में अवस्थित सभी शाखाओं का किया गया निरीक्षण व सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश

महोबा। पुलिस महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा के0 सत्यनारायणा जनपद भ्रमण के निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में पुलिस लाइन पहुंचे, जहां मौजूद सलामी गार्द द्वारा उन्हें सलामी दी गयी। सलामी लेने के पश्चात पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह सहित जनपदीय पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गई । गोष्ठी में आगामी विधानसभा-चुनाव की तैयारियों एवं कई महत्वपूर्ण विषयों के सम्बन्ध में वार्ता की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये, साथ ही जनपद के शातिर/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये, कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत पैदल गस्त के दौरान सघन चेकिंग एवं रात्रि में प्रभावी गस्त/पेट्रोलिंग करने के भी निर्देश दिये गये । अधिक से अधिक अपराधियों को न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके सजा दिलाये जाने पर महोबा पुलिस की तारीफ की गई । इसी क्रम में पुलिस महानिरीक्षक के0 सत्यनारायणा पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों के टर्न आउट को चेक किया गया, क्वार्टर गार्द में गार्द की सलामी ली गयी । तदोपरान्त पुलिस लाइन अवस्थित जीपी स्टोर का गहनता से निरीक्षण किया व अभिलेखों का मिलान कर सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शास्त्रागार कक्ष में जाकर आर्मोरर से असलहों की  साफ-सफाई के बारे मे पूछा तथा एन्टीराइट्स गन व चिली बम व आधुनिक असलहों के बारे में पुलिस कर्मियो के प्रशिक्षण के संबंध में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये । क्वार्टर गार्द/परिवहन शाखा का भ्रमण किया गया एवं खड़े वाहनों का निरीक्षण किया गया एवं साफ- सफाई से प्रसन्नता व्यक्त की गयी, तत्पश्चात पुलिस लाइन्स स्थित आवासों व  बैरकों का निरीक्षण किया गया जहां बैरक में उपस्थित कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के विषय में वार्ता की गयी एवं समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस लाइन्स स्थित भोजनालय का निरीक्षण कर भोजन की गुणवत्ता में ध्यान देने के निर्देश दिये गये । इस दौरान पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक आर0के0 गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर रामप्रवेश राय, क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह, प्रतिसार निरीक्षक सैन्यजीत सिंह व पुलिस लाइन अवस्थित सभी शाखाओं के  अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *