देश में अब तक कोरोना के लगभग 73 करोड़ लगाए जा चुके टीके, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी जानकारी
देश मे तेजी से कोरोना का टीकाकरण कार्यक्रम अभियान चलाया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि देश में अब तक वैक्सीन की करीब 73 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। एक अंतरिम रिपोर्ट (Provisional Report) के अनुसार शुक्रवार शाम 7 बजे तक 56 लाख से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि दिन के लिए रिपोर्ट के संकलन के साथ देर रात तक दैनिक टीकाकरण संख्या और बढ़ने की उम्मीद है।
इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में सबसे कमजोर आबादी के समूहों को कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान की नियमित रूप से समीक्षा और उसकी उच्चतम स्तर पर निगरानी भी की जा रही है।
टीकाकरण को लेकर ये राज्य हैं अव्वल
उत्तर प्रदेश टीकाकरण अभियान में सबसे आगे है, जिसने अब तक टीके की कुल 8 करोड़ 47 लाख 20 हजार सात सौ आठ ( 8,47,20,708) खुराकें दी हैं। इसके बाद महाराष्ट्र में कुल 6 करोड़ 65 लाख 95 हजार आठ सौ चौरानबे (6,65,95,894) खुराक दी गई और गुजरात में 5 करोड़ 14 लाख 39 हजार सात सौ अड़सठ (5,14,39,768) खुराक दी गई।
कोरोना के नए मामलों और मौतों में आई गिरावट
बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों और मौतों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, 24 घंटे में 34 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और इस दौरान मरने वालों का आंकड़ा ढाई सौ से ऊपर रहा। वहीं, इससे एक दिन पहले संक्रमितों के 43 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे और मौतों की संख्या तीन सौ से ज्यादा दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उच्च स्तरीय बैठक की। पीएम मोदी ने कोरोना महामारी और टीकाकरण अभियान के मौजूदा स्थिति को लेकर राज्यों के शीर्ष अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने पीएम मोदी ने राज्यों को हर जिले में दवाओं का बफर स्टॉक रखने को कहा है।