23 November, 2024 (Saturday)

देश में 200 दिनों में कोरोना के सबसे कम एक्टिव केस, बीते 24 घंटों में आए 20 हजार नए मामले

देश में कोरोना महामारी की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। देशभर में एक बार फिर से कोरोना के मामले कम हुए हैं। बीते 24 घंटों में देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 20,799 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, इसी दौरान देश भर में 26,718 लोगो कोरोना से ठीक भी हुए हैं। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की वजह से 180 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus In India) की तीसरी लहर (3rd Wave Covid 19) की आशंका के बीच नए मामलों में कमी जारी है।  देश में 200 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव केस सबसे निचले स्तर पर आ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में फिलहाल 2 लाख 64 हजार 458 लोगों का इलाज चल रहा है। जो 200 दिनों में सबसे कम है।इसके साथ अब तक देश में 3 करोड़ 31 लाख 21 हजार 247 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि अब तक 4 लाख 48 हजार 997 लोगों की कोविड से मौत हो चुकी है।

नए मामलों के बाद देश में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में बीते एक दिन में 6 हजार 99 की कमी आई है। वहीं देश में अब तक कुल पुष्ट मामलों की संख्या 3 करोड़ 38 लाख 34 हजार 72 हो गई है।

केरल में 12,297 नए मामले, 74 की मौत

केरल में रविवार को कोविड-19 के 12,297 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47,20,233 हो गई, जबकि 74 और मरीजों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 25,377 हो गई है।

महाराष्ट्र में कोरोना के 2,692 नए मामले, 41 की मौत

महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस के 2,692 नए मामले सामने आए तथा 41 संक्रमितों की मौत हुई।बीते एक दिन में 2,716 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। राज्य में कोविड-19 के कुल 65,59,349 मामले हैंष 1,39,207 संक्रमितों की मौत हो गई है तथा 63,80,670 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। राज्य में 35,888 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

तमिलनाडु में नए मामले

तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 1,531 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,68,495 हो गयी, जबकि 23 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 35,650 पर पहुंच गयी।

देश में अब तक 90 करोड़ से अधिक टीकाकरण

उधर टीकाकरण की बात करें तो देश में अब तक 90 करोड़ 79 लाख 32 हजार 861 खुराकें दी जा चुकी हैं। जिसमें से 23 लाख 45 हजार 176 खुराकें रविवार को दी गईं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *