पार्षद प्रतिनिधि को निगम की ओर से मास्क भेंट करते नगर स्वास्थय अधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक कोरोना: जरा सी चूक सबके लिए बन सकती है बड़ा खतरा



सहारनपुर। नगर निगम व आईटीसी मिशन सुनहरा कल के संयुक्त तत्वावधान में फोर्स एनजीओ द्वारा वार्ड 49 मुबारकशाह में पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक कोरोना जागरुकता के लिए की गयी। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन व मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर आदि मौजूद रहे।
वार्ड 49 स्थित अब्दुल्ला मस्जिद में पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंट का पालन करते हुए निगरानी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में नगर स्वास्थय अधिकारी डाॅ.कुनाल जैन ने समिति सदस्यों को निगरानी समिति के सदस्यों के कार्यो और दायित्व समझाते हुए कहा कि क्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखे और उसकी सूचना स्वास्थय विभाग या जिला प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लोगों से सोशल डिस्टेंस का पालन करायें और मुंह पर मास्क व सैनेटाइजर के प्रयोग के लिए लोगों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति की जरा सी चूक उस व्यक्ति के लिए ही नहीं उसके पूरे परिवार के लिए खतरा बन सकती है।
मुख्य सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने कहा कि यह समय संकटपूर्ण है लेकिन समाज की एकजुटता और सेवा से इस संकट से उबरा जा सकता है। क्षेत्र में सफाई के लिए सफाई नायकों को दिशा निर्देश दिए गए। पार्षद प्रतिनिधि को नगर स्वास्थय अधिकारी व मुख्य सफाई निरीक्षक द्वारा एन 90 मास्क व सैनेटाइजर भी भेंट किए गए। बैठक में फोर्स के परियोजना संयोजक मौ.अर्श, सैनेटेशन कोआॅर्डिनेटर तबरेज, नरेश चंद, सुपरवाइजर रेशमा, आंगनवाडी कार्यकर्ता गंगा के अलावा सफाई नायक आदि मौजूद रहे।
Attachments area