जिला पंचायत सदस्य दिलशाद मलिक को ग्राम सतपुरा से कश्यप समाज ने समर्थन दिया. सतपुरा



सहारनपुर ग्राम पंचायत कुरड़ी खेड़ा जहानपुर के मजरे सतपुरा में समाजवादी समर्थित कैंडिडेट दिलशाद मलिक को कश्यप समाज ने समर्थन करते हुए कहा कि हम ये समर्थन दिलशाद मलिक के साथ उमर अली खान और समाजवादी पार्टी को कर रहे है, उमर अली ने कई बार हमारी मुसीबत में मदद की है, और दिलशाद से हमारे घर जैसे संबंध है,अब हम दिलशाद मलिक के संग चुनाव प्रचार में भी उतरने जा रहे रहे है, और 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी के सरकार आने वाली है, जिसमे श्री अखिलेश यादव को मुख्य मंत्री बानाना है। मनोहर पुर निवासी पंकज काम्बोज* का कहना है, की हम दिल ओ जान से दिलशाद भाई के साथ खड़े है, और धीरे धीरे और काम्बोज बिरादरी भी उनके साथ जुड़ती जा रही है, और दिलशाद भाई को बहुमत से चुनाव जीतना है।