05 December, 2024 (Thursday)

Coronavirus: अस्थमा के मरीजों को कोरोना संक्रमण से मौत का खतरा बेहद कम

 Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है। इससे बचने और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कई शोध किए जा रहे हैं। जबकि कोरोना वायरस वैक्सीन पर भी कई शोध किए जा चुके हैं। खबरों की मानें तो 165 से अधिक कोरोना वायरस वैक्सीन प्रीक्लिनिकल और क्लिनिकल परीक्षणों के विभिन्न चरणों में हैं, जिनमें 33 से अधिक मानव परीक्षणों के लिए अंतिम चरण में हैं।

इस बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि भले ही टीका पूरी तरह से प्रभावी नहीं है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि Covid-19 टीका महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने और नियंत्रित करने में सक्षम है। इस क्रम में एक शोध में खुलासा हुआ है कि अस्थमा के मरीजों को कोरोना संक्रमण से मौत का खतरा बेहद कम है। अगर व्यक्ति संक्रमित हो जाता है, तो मामूली लक्षणों में उसे अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि सामान्य व्यक्ति की तुलना में अस्थमा के मरीजों के मृत्यु की संभावना भी बहुत कम है।

यह शोध  Boston healthcare में शोधकर्ताओं ने की है। इस शोध में अस्थमा से पीड़ित 562 मरीजों और कोरोना वायरस से संक्रमित 2,686 लोगों को शामिल किया गया था। जबकि सभी लोगों की आयु एक सामान थी। दोनों टीम के सदस्यों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। इसमें अस्थमा के तीन प्रतिशत मरीजों को यांत्रिक वेंटिलेशन की सामान्य जरूरत थी। जबकि सामान्य कोरोना वायरस से संक्रमित चार प्रतिशत मरीजों को यांत्रिक वेंटिलेशन की जरूरत थी। गंभीर अस्थमा वाले 44 लोगों की स्थिति बेहद नाजुक थी, लेकिन किसी की मौत नहीं हुई।

इस बारे में शोधकर्ताओं का कहना था कि अस्थमा के मरीजों की कोरोना वायरस से मरने की संभावना 70 प्रतिशत कम थी। हालांकि, शोधकर्ता यह पता लगाने में असफल रहे हैं कि किस वजह से अस्थमा के मरीजों को कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने का कम खतरा है। इस विषय पर शोध किए जा रहे हैं। जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की पूरी संभावना है।

डिस्क्लेमर: स्टोरी के टिप्स और सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं। इन्हें किसी डॉक्टर या मेडिकल प्रोफेशनल की सलाह के तौर पर नहीं लें। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *