24 November, 2024 (Sunday)

कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं, केरल में 26 हजार से ज्‍यादा मामले

केरल के चलते देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। पिछले सात दिनों में कोरोना महामारी के चलते होने वाली मौतों में जहां 22 फीसद की कमी दर्ज की गई है वहीं संक्रमण के मामले आठ फीसद बढ़े हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह केरल में संक्रमण की गंभीर स्थिति है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 42,766 नए मामले मिले हैं जिनमें से अकेले केरल से ही 29,682 केस हैं। वहीं रविवार शाम को केरल में कोरोना वायरस के 26,701 नए मामले आए। 28,900 रिकवरी हुईं और 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल में सक्रिय मामले 2,47,791 हैं। कुल रिकवरी 39,37,996 हो चुकी है। अब तक केरल में कुल मौतें 21,496 हो चुकी है। केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 17.17 फीसद है।

पिछले सात दिनों में आठ फीसद बढ़े मामले

वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,93,427 मामले पाए गए हैं जो उससे पहले सात दिनों में मिले 2,70,639 मामलों की तुलना में आठ फीसद ज्यादा है। जबकि, पिछले सात दिनों में महामारी से 2,707 लोगों की मौत हुई हो जो उससे पहले के सात दिनों में हुई 3,461 मौतों की तुलना में 22 फीसद कम है। इस दौरान अगर वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो मामलों और मौतों में आठ-आठ फीसद की कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 308 और मौतें हुई हैं जिनमें केरल में सबसे अधिक 142 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों में लगातार पांचवें दिन भी बढ़ोतरी हुई है। 4,367 की वृद्धि के साथ सक्रिय मामले 4,10,048 पर पहुंच गए हैं जो कुल मामलों का 1.24 फीसद है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले- 42,766

कुल सक्रिय मामले- 4,10,048

24 घंटे में टीकाकरण- 71.61 लाख

कुल टीकाकरण 68.46 करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले- 42,766

कुल मामले- 3,29,88,673

सक्रिय मामले- 4,10,048

मौतें (24 घंटे में)- 308

कुल मौतें- 4,40,533

ठीक होने की दर- 97.42 फीसद

मृत्यु दर- 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर- 2.45 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर- 2.45 फीसद

जांचें (शनिवार)- 17,47,476

कुल जांचें (शनिवार)- 53,00,58,218

रविवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

गुजरात- 4.29 लाख

पंजाब- 1.88 लाख

महाराष्ट्र- 1.63 लाख

झारखंड- 1.29 लाख

राजस्थान- 1.27 लाख

मध्य प्रदेश- 1.21 लाख

बिहार- 0.68 लाख

हरियाणा- 0.53 लाख

उत्तराखंड- 0.51 लाख

छत्तीसगढ़- 0.33 लाख (कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *