कोरोना मामलों में कमी के साथ ही खुलने लगे स्कूल, गुजरात में संस्थानों में पहुंचे बच्चे तो गोवा में 21 फरवरी से शुरुआत
देश में कोरोना मामलों में कमी के साथ ही स्कूल खुलने शुरू हो गए हैं। गोवा के शिक्षा विभाग ने गुरुवार को कहा कि राज्य में 21 फरवरी से पहली से 12वीं तक के छात्रों के लिए नियमित कक्षाएं फिर से शुरू की जाएंगी। इस दौरान छात्रों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करना होगा। शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने एक आदेश जारी कर स्कूलों को सोमवार (21 फरवरी) से आफलाइन मोड में कक्षाएं शुरू करने को कहा है।
राज्य के शिक्षा निदेशक भूषण सवाईकर (Bhushan Sawaikar) ने कहा कि गोवा में कोविड-19 के मामले हर दिन कम होते जा रहे हैं इसलिए सक्षम प्राधिकारियों द्वारा 21 फरवरी से विद्यार्थियों की भौतिक उपस्थिति के साथ पहली से बारहवीं तक की कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश जारी किए गए हैं। उपयुक्त व्यवहार का पालन करते हुए स्कूलों को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।
वहीं गुजरात में कोविड-19 मानदंडों के साथ सभी प्री-प्राइमरी स्कूल खुल गए हैं। एक विद्यालय की प्रधानाचार्य ने बताया कि स्कूलों को फिर से खोलने की घोषणा के बाद शिक्षक और बच्चे बहुत उत्साहित हैं। स्कूलों के परिसरों में साफ सफाइ की गई है। बच्चों के तापमान की जांच की जा रही है।
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू संभाग के समर जोन में भी जूनियर कक्षाओं के स्कूल 21 फरवरी से खुल रहे हैं। इसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू संभाग के विंटर जोन में हायर सेकेंडरी स्तर के सभी स्कूल 28 फरवरी से खुलेंगे जबकि समर जोन के नौवीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के स्कूल बीते 14 फरवरी से ही खुल चुके हैं।