01 November, 2024 (Friday)

आयुक्त ने निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेकनिक का किया निरीक्षण

श्रावस्ती।  देवीपाटन मण्डल के आयुक्त श्री एस0वी0एस0 रंगाराव ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत नव निर्माणाधीन राजकीय पाॅलिटेकनिक एवं महिला@पुरूष छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया] निरीक्षण के दौरान यह ज्ञात हुआ कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती नाम एम0एस0डी0पी0) के अन्तर्गत सी0एन0डी0एस0 के द्वारा यह कार्य कराया जा रहा है जो धनाभाव के कारण बन्द है, जिस पर तत्काल कार्यवाही हेतु सी0एन0डी0एस0 के परियोजना प्रबन्धक के प्रतिनिधि के रूप मंे उपस्थित स्थानिक अभियंता गणेश कुमार गुप्ता को कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि उक्त पाॅलिटेकनिक एंव छात्रावास के निर्माण हेतु आकलन लोक निर्माण विभाग द्वारा 2009 कि दरो पर तैयार किया गया जिसकी स्वीकृति वर्ष 2012 में  प्रदान की गई] प्रथम किस्त की धनराशि रू0 615-00 लाख माह अक्टूबर 2017 में प्रदान की गई, विगत 9 वर्षो में लोक निर्माण विभाग की दरें वर्ष 2012] 2014 एवं 2017 मंे पुनरिक्षित हो गई, जिसके कारण योजना के लागत में वृद्धि हुई इसके अतिरिक्त नींव में फाइल फाउण्डेशन] बाह्य विद्युत कनेक्शन हेतु रू0 8-39 का अतिरिक्त भुगतान] वर्क 2बी डन पर जी0एस0टी0 का प्रावधान होने के कारण परियोजना की लागत में वृद्धि हुई और तत्पश्चात प्रदेश शासन द्वारा लागत वृद्धि के अनुपालन में जिला प्रशासन द्वारा पुनरीक्षित आगणन रू0 1949-72 लाख शासन को जुलाई 2019 में प्रेषित किया गया है तथा पुनः बजट मांग हेतु पत्र पे्रषित किया गया है।
आयुक्त ने सम्बन्धित अभियंता को निर्देश दिया है कि वे निरंतर लखनऊ शासन से बजट  के लिए पैरवी करते रहे ताकि बजट आने पर अधूरे कार्यो  को पूरा करा कर राजकीय पाॅलिटेकनिक का संचालन कराया जा सके ताकि इस क्षेत्र के छात्र/छात्राओं को तकनीकी शिक्षा आसानी से सुलभ हो सके ।
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी योगानन्द पाण्डेय] उपजिलाधिकारी जे0पी0 चैहान] आयुक्त महोदय के विशेष कार्याधिकारी रक्षाराम वर्मा] थानाध्यक्ष मल्हिपुर दद्दन सिंह उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *