गुलिस्ता समिति द्वारा ’’जवाहर नवोदय विद्यालय’’ में चलाया गया नशामुक्ति जागरूकता अभियान
श्रावस्ती। जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश रमन ने बताया है कि जिले में जिलाधिकारी टी0के0 शिबु एवं मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में 15 अगस्त 2020 से जिले में लगातार नशामुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार शैक्षणिक संस्थाओं एवं सार्वजनिक स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित कर चलाया जा रहा है। इस अभियान से अब तक बहुत से लोग जुड़ चुके है और वे अपने घर के पास-पड़ोस, मोहल्ला एवं गाँवों में भी लोगों को नशा से होने वाले दुष्परिणामों से लोगों को वाकिब भी करा रहे है। गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की संचालक गुलशन जहां द्वारा विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत ’’जवाहर नवोदय विद्यालय’’ सम्हार पुरवा में कैम्प लगाकर ’’नशामुक्त भारत हस्ताक्षर अभियान’’ चलाया गया तथा छात्र/छात्राओं को नशा न करने का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर गुलिस्तां सामुदायिक विकास समिति की संचालक गुलशन जहां ने कहा कि नशा करने से स्वास्थ्य के साथ-साथ आर्थिक स्थिति पर भी प्रति कूल प्रभाव पड़ता है। इसलिए लोग नशा जैसे कुरीतियों को त्यागें और नशा न करने का संकल्प लें और अपने घर, गांव, मोहल्ले में लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित करे तथा इसका व्यापक प्रचार-प्रसार भी करें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अशोक कुमार मौर्या, राहुल कुमार एवं साजन द्विवेदी सहित विद्यालय परिवार के छात्र/छात्राएं एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।