07 April, 2025 (Monday)

कुशीनगर में हटा से चलकर आए समाजसेवी पंकज वर्मा के अगुवाई में पहुंचे लोगों ने अनाथ बच्चों को दी ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े,बांटी मिठाईयां

पडरौना,कुशीनगर : नगर से सटे परसौनी कला स्थित महिला बाल आश्रम परिसर में हाटा से चलकर आए समाजसेवी पंकज वर्मा की अगुवाई में पहुंचे इनसे जुड़े लोगों ने अनाथ बच्चों को उनका संरक्षक होने का एहसास कराया।

विकास मिश्रा,पंकज भारद्वाज,दुर्गेश खरवार समेत समाज सेवी श्री वर्मा नेतृत्व में आश्रम पहुंचे लोगों ने संचालिका बासुमता सीरिन और अनाथ बच्चों के साथ खुशियां मनाईं। दर्जनों अनाथ बच्चों में मिठाई समेत ठंड से बचाव हेतु जरूरी समान बांटा गया।

बच्चों के संग बैठ कर सभी ने मिठाई खाया। अपने बीच में अभिभावक का अहसास कर छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे खिल गए थे। सभी ने बाल आश्रम संचालिका को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान इन लोगों ने अनाथ बच्चों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के आलावा मिठाई फल आदि सामग्री बांटकर इनके साथ घंटों समय बिताएं ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *