कुशीनगर में कांग्रेस निकालेंगी कांग्रेस संदेश पदयात्रा-राजकुमार सिंह



पडरौना कुशीनगर : नगर के राज दरबार स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह 28 दिसम्बर को जिला कांग्रेस कार्यालय पड़रौना में कांग्रेस पार्टी की ओर से 136 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा.एसे में जिले के सभी ब्लाक मुख्यालयों पर भी पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है. जबकि 28 दिसंबर से लेकर 29 व 30 दिसम्बर तक कांग्रेस पार्टी संदेश पदयात्रा के नाम से जिले के हर विधानसभा में कम से कम 5 किलोमीटर तक पदयात्रा निकालेगी.वही 28 दिसम्बर को विधानसभा पड़रौना,कसया व फाजिलनगर 29 दिसम्बर को विधानसभा रामकोला तथा 30 दिसम्बर को विधानसभा खड्डा और हाटा में कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाला जाएगा।
जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने आगे कहा कि न्याय पंचायत,ग्राम पंचायत व बूथ स्तर पर संगठन सृजन अभियान के अंर्तगत 3 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक बूथ स्तर तक कमेटी बना ली जाएगी.जिसकी जिम्मेदारी संबंधित जिला कमेटी व ब्लाक कमेटी को बांट दी गई। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की जबकि संचालन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पंचानन्द मिश्रा,वाजिद अली,जिला महासचिव उमाशंकर मिश्रा,सीताराम प्रधान,अशोक सिंह,अमरेन्द्र प्रताप मल्ल, हिमान्शु मिश्रा,मनीष जायसवाल,आफ़ताब आलम,अनवर जकी,सुदामा गिरी,नन्दलाल चौहान,जिला सचिव अरसद खान,अभयशंकर त्रिपाठी,संतोष कन्नौजिया,पवन कुशवाहा समेत ब्लाक अध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता,राधाकृष्ण शर्मा,गोरख साहनी,तारकेश्वर सिंह,सत्यजीत त्रिपाठी,हर्ष प्रताप सिंह,संतोष जायसवाल के आलावा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मोहम्मद जहरुद्दीन,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जाहिद कुरैशी,छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष मोहम्मद अहमद रजा,सुभाष जायसवाल,फरुल्लाह अंसारी,लालबाबू नेता,सत्यनरायन पासवान सुमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।