07 April, 2025 (Monday)

कुशीनगर में किसान घेरा चौपाल में गरजे सपा नेता

पडरौना,कुशीनगर : पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के साथ लगातार उत्पीड़न का कार्य कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और प्रमुख श्री यादव शुक्रवार को  दिल्ली में सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद में विभिन्न स्थानों पर घेरा डालो डेरा डालो आयोजित किसान  चौपाल को संबोधित कर रहे थे ।

इस दौरान में बिशनपुरा विकासखंड के पूर्व ब्लाक प्रमुख विक्रमा यादव के अगुवाई में आयोजित ग्राम सभा त्रिलोकपुर खुर्द में आयोजित किसान घेरा चौपाल में पहुंचे पुर्व लोकसभा प्रत्याशी सपा नेता एनपी कुशवाहा खूब गरजे।

श्री कुशवाहा ने कहा ने कि केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों,युवाओं , गरीबों,बेरोजगारों , व्यापारियों को अपनी खराब नीतियों से बर्बाद करने वाली जालिम सरकार है। यही नहीं कृषि बील लाकर केन्द्र की सरकार किसानों का कमर तोड़ देना चाहती है । राष्ट्रवाद के नाम पर यह सरकार पूरी तरह पूजीपतियों व बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने का कार्य कर रही है ।

उन्होंने आगे कहा कि यदि आज इस हिटलरशाही कृषि बील का विरोध नहीं किया गया तो आने वाले समय में किसानों को उसके फसल का वाजिब मूल्य नहीं मिल सकता है । विशुनपुरा विकास खण्ड के ब्लॉक प्रमुख लल्लन यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है जिसे किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जा सकता है । कार्यक्रम का संचालन विधानसभा महासचिव बाबू खान द्वारा किया गया ।

इस मौके पर त्रिलोकपुर के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश यादव ,विधानसभा अध्यक्ष प्रियांशु यादव,छात्र संघ उपाध्यक्ष राम लखन यादव,सपा नेता नागेंद्र यादव,लवकुश यादव,शशि यादव,रमाशंकर निषाद,जहांगीर,दिनेश पांडेय,राम छबीला सिंह,विश्वनाथ यादव,सौरव यादव,देवी कांत पांडेय,  श्याम पांडेय,जयप्रकाश यादव,पप्पू यादव,अरस्तू जमाल,अशरफुल,एखलाक खा़न,राम आशीष कुशवाहा,नागेंद्र निषाद,शाकिर अंसारी , उदय भान पांडेय,लाल बहादुर आदि लोग मौजूद रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *