22 April, 2025 (Tuesday)

केक काटकर सपाईयों ने मनाया अखिलेश का 48वां जन्मदिन

सहारनपुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय
अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया और पार्टी को बूथ स्तर तक मजबूत बनाकर आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लिया।
स्थानीय अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष चौधरी रूद्रसैन के नेतृत्व में केक काटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी व आगामी विस चुनाव में भारी बहुमत के साथ
अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम व मासिक बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही सर्व समाज का हित है क्योंकि समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ना किसी भेदभाव के सर्व समाज के हितों के जन कल्याणकारी योजना लागू करने का कौन किया गया था तथा प्रत्येक पात्र व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया जबकि वर्तमान भाजपा सरकार सभी वर्गों का उत्पीड़न व शोषण करने मैं जुठी है जिसके चलते किसान मजदूर व्यापारी छात्र शिक्षक आदि सभी वर्ग परेशान है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक मर्यादाओं को तार-तार करने का काम कर रही है,जिला पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा अलोकतंांत्रिक तरीके से अपने लोगों को जिला पंचायत चेयरमैन बनवाने से साबित हो गया है कि भाजपा देश को तानाशाही के रास्ते पर ले जाना चाहती है, जिसे सपा किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वह गांव गांव जाकर भाजपा की जनविरोधी नीतियो ंसे जनता को अवगत कराने का काम करें ताकि भाजपा को हराकर अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनायी जा
सके।सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि सपा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में अपने उम्मीदवारों को जिताकर भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आहवान किया कि वह अभी से विस चुनाव की तैयारियों में जुट जाये ताकि सपा के अधिक से अधिक उम्मीदवारों को जिताया जा सके और अखिलेश यादव के नेतृत्व में पुनः सपा की सरकार बनायी जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से किसान, मजदूर, समेत सभी वर्ग परेशान है, जो आगामी विस चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेगें।
मासिक बैठक में पूर्व मंत्री सरफराज खान,सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बांदूखेडी,अक्षय पधान  मीडिया राव वजाहत,मा.राजबीर सिंह यादव, अच्छन यादव,
कुलदीप यादव, सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष महजबी खान, फैसल सलमानी,नुसरत साबरी सपा /व्यापारी नेता,दिलशाद सलमानी, चौ.अब्दुल गफूर,जमाल साबरी एडवोकेट,हनीफ तेली, विशाल यादव, राम आशीष यादव,अक्षय चौधरी,हर्ष धीमान एडवोकेट, वेदपाल पटनी आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *