भाजपा ने तो जनता को ठगने का काम किया है संजय गर्ग



( सहारनपुर ) समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री एवं विधायक सहारनपुर श्सजय गर्ग द्वारा अपनी विधायक निधि योजनान्तर्गत प्रस्तावित बाबा लाल दास रोड स्थित श्मशान घाट में नवीन अंत्येष्टि स्थल एवं समर्सिबल पंप, हकीकत नगर सहारनपुर श्मशान घाट में नवीन अंत्येष्टि स्थल, लाल दास रोड स्थित हाजी शाह कब्रिस्तान में आश्रय स्थल, पुराना कलीसिया रोड स्थित गोरे गरीबा कब्रिस्तान में आश्रय स्थल का निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं गुणवत्ता की जांच संबंधित कमेटी के सदस्यों के साथ करते हुए उन्होंने कहा कि सहारनपुर में बिना किसी धार्मिक एवं जातिगत भेदभाव के एक समान विकास कार्य कराए जा रहे हैं। कर रही है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी ही है जो जनता की हितेषी है जो सभी को साथ लेकर चलती है अन्यथा भाजपा ने तो केवल जनता को ठगने का काम किया है।
इस अवसर पर मौजूद रहे महेंद्र तनेजा, सुभाष चंद अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष मोहम्मद आजम शाह, विधानसभा अध्यक्ष परीक्षित वर्मा, रतन यादव, इंजीनियर बिजेश शर्मा, मो० एहतेशाम, देवेंद्र पवार, प्रदीप राणा, सईद सिद्दीकी, डां.शफीउल्ला, कामरेड शरीफ, अयाज़ उस्मानी, काशीफ अल्वी, मोहम्मद उमर, मास्टर गफूर, आदि मौजूद रहे!