मण्डलायुक्त ने आसरा आवासों में अवैध रूप से किराए से रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करके जल्द आवास खाली कराने के दिए निर्देश
महोबा, मंडलायुक्त चित्रकूट धाम बांदा गौरव दयाल ने जिला मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र कुमार की उपस्थिति में ग्राम बीला दक्षिण, कबरई बांध एवं कबरई के शंकर पुरवा वार्ड का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय बीला दक्षिण में ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना।इसके उपरांत उन्होंने बीला दक्षिण गौशाला का निरीक्षण किया।गौशाला निरीक्षण में उन्होंने चारा, पान,भूसा, शेड आदि व्यवस्थाओं को परखा तथा मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के तहत अच्छी नस्ल की गायों को पालने हेतु ग्रामवासियों में वितरित किया और कहा कि सभी गौपालन करें।शंकर पुरवा में मंडलायुक्त महोदय ने खदान का निरीक्षण किया।
इसके उपरांत मंडलायुक्त ने कबरई बांध में समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एम.के.सिन्हा को कैंप लगाकर प्रधानमंत्री आयुष्मान भरत योजना के अंतर्गत 1500 गोल्डन कार्ड प्रतिदिन जारी करने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द महोबा जनपद के प्रत्येक परिवार को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने जिला पंचायती राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देश दिए कि बचे हुए शौचालयों का निर्माण मार्च 2021 तक हर हालत में पूर्ण कर लें अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही होगी।इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि 20 लक्ष्य के सापेक्ष 17 पंचायत घर का निर्माण कार्य चल रहा है और जल्द यह कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।मंडलायुक्त ने एबीएसए क्षमा पांडे को निर्देशित किया कि विद्यालयों में पंजीकरण के उपरांत पलायन करने वाले बच्चों की शेष वितरण सामग्री की रिकवरी कर ली जाए।
इस दौरान उन्होंने ए.आर.कॉपरेटिव आर पी गुप्ता को निर्देश दिए कि चना खरीद के बचे हुए किसान जिनका भुगतान नहीं हो पाया है, उनका भुगतान एक सप्ताह के अंदर कराना सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र तिवारी से आंगनबाड़ी केंद्रों में होने वाले चना एवं दाल, चावल वितरण के बारे में जानकारी ली। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी एस.पी.शाक्य को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए राशन कार्डों की आधार फीडिंग जल्द से जल्द कराएं।
इस अवसर मण्डलायुक्त महोदय ने आसरा आवासों में अवैध रूप से किराए से रहने वाले लोगों को नोटिस जारी करके जल्द से जल्द आवास खाली कराने के निर्देश दिए।उन्होंने हर घर नल योजना के तहत पानी के कनेक्शन दिए जाने पर कहा कि जो व्यक्ति घर के बाहर कनेक्शन कराता है तो उससे लिखित रूप में लिया जाए।
इस दौरान एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव,एडीएम आर.एस.वर्मा, सीडीओ डॉ हरिचरण सिंह, एसडीएम सदर राजेश यादव, बीडीओ कबरई विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।