कृषि उत्पादन मंडी परिषद बांदा द्वारा तालाब के किनारे निर्मित हाट-पैठ का किया लोकार्पण
महोबा ,संयुक्त सचिव भारत सरकार आईएएस नरेंद्र बहादुर सिंह ने जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में कबरई विकासखण्ड के ग्राम सिजहरी में जूनियर हाई स्कूल की बॉउंड्री तथा कृषि उत्पादन मंडी परिषद बांदा द्वारा तालाब के किनारे निर्मित हाट-पैठ का लोकार्पण किया।
इस दौरान संयुक्त सचिव व जिला मजिस्ट्रेट ने सिजहरी में संचालित गौशाला का निरीक्षण कर वहां मौजूद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और गौवंश संरक्षण हेतु वहाँ की गयी व्यवस्थाओं की सराहना की।इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन विकास को लेकर 800 साल पुराने सिजहरी मंदिर का भ्रमण किया।इस मौके पर डीएम ने कहा कि दुनियां में शायद ही किसी भी जगह पर इस प्रकार की प्राचीन ऐतिहासिक धरोहरें संरक्षित होंगी।महोबा में पर्यटन को लेकर काफी संभावनाएं हैं और इनको विकसित करने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है।
इस मौके पर उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के निराश्रित व जरूरतमंद लोगों को कम्बल भी वितरित किये।
उक्त कार्यक्रम में एसडीएम सदर राजेश यादव, डीपीआरओ संतोष कुमार, बीडीओ कबरई विनीत यादव आदि लोग मौजूद रहे।