21 November, 2024 (Thursday)

बीजेपी-कांग्रेस में Video वॉर, चप्पल पहनकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर उठे सवाल

महाराष्ट्र के सीएम शिंदे, डिप्टी सीएम फडणवीस और राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी समेत कई लोगों ने हमले में शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल के चप्पल पहन कर श्रद्धांजलि दिए जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने सवाल उठा दिया. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि श्रद्धांजलि देते वक्त चप्पल उतारना भारत की संस्कृति है. इसके जवाब मे बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने पिछले साल का उद्धव ठाकरे का वीडियो जारी कर दिया. इसमें वे सीएम रहते बूट पहन कर इन्हीं शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिख रहे हैं.

कांग्रेस प्रवक्त सचिन सावंत ने ट्वीट कर कहा था, ‘श्रद्धांजलि देते वक्त चप्पल-जूते उतारना भारत की संस्कृति है. महाराष्ट्र की तो है ही. लगातार महाराष्ट्र की संस्कृति और महापुरुषों का अपमान करने वाले राज्यपाल जब शहीदों का अपमान कर रहे थे तब मुख्यमंत्री उन्हें महाराष्ट्र की संस्कृति याद दिला देते तो अच्छा होता.’ इसके साथ ही सचिन सावंत ने वो वीडियो भी शेयर किया जिसमें राज्यपाल चप्पल पहन कर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं.

कांग्रेस के नहले पर बीजपी का दहला

इसे बाद महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने पिछले साल के 26/11 का ही एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में तात्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जूते पहने हुए शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो ट्वीट कर बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस प्रवक्ता से सवाल किया कि तब आपको महाराष्ट्र और भारत की संस्कृति याद नहीं आई क्या?

26/11 के कार्यक्रम में जूते-चप्पल नहीं उतारे जाते, जरा पुलिस प्रशासन से जान लेते

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आपने एक बार फिर अपनी अज्ञानता प्रदर्शित की है. अगर आपने पुलिस प्रशासन से पहले ही बात कर ली होती तो आपको पता चल जाता कि 26/11 से जुड़े श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बूट या चप्पल नहीं उतारे जाते. इसके लिए पुलिस डीजीपी, कमिश्नर श्रद्धांजलि देने के लिए आने वाले अतिथियों को ब्रीफिंग दिया करते हैं.

आज आप राज्यपाल पर सवाल कर रहे हैं, देखिए उद्धव क्या पिछले साल कर रहे थे

इसके बाद अपने एक और ट्वीट में बीजेपी प्रवक्ता ने लिखा, ‘आज के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जूते उतारे तब सबने जूते उतारे.लेकिन पिछले साल का यह वीडियो देखिए, इसमें तात्कालीन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पैरों में बूट है और वे श्रद्धांजलि दे रहे हैं.’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *