भाजपा में जीवन पर्यंत रहूंगा मयंक अरोड़ा
सहारनपुर भाजपा सदस्यता अभियान शिविर का उद्घाटन पूर्व विधायक राजीव गुंबर ने करते हुए कहां की मयंक अरोड़ा जैसे युवा जब दिल से जुड़ेंगे तो संगठन और अधिक सक्रियता से कार्य कर जन सेवा में लगेगा भाजपा युवा नेता मयंक अरोड़ा ने ने कहा कि भाजपा सदस्यता शिविर मैं लगभग 300 से अधिक सदस्यता प्रदान कराई गई उन्होंने सदस्यता शिविर के सफलता के लिए वरिष्ठ नेताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की उनका आशीर्वाद और समर्थन हमारे साथ हैं इसलिए में जीवन पर्यंत भारतीय जनता पार्टी में वह कर देश प्रदेश एवं नगर की सेवा में रहूंगा |
इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता केएल अरोड़ा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन पूर्व महानगर अध्यक्ष अमित गगनेजा व्यापारी नेता सुमित सिंगल अमनदीप जोली सत्य प्रकाश भटनागर हितेश शर्मा जितेंद्र सचदेवा उदित कपिल एवं सुनील सूरी ने सदस्यता शिविर में सहयोग किया वरिष्ठ भाजपा नेता केएल अरोड़ा में कहां की सबका साथ सबका विकास एवं सबका विश्वास के तहत पार्टी मोदी जी योगी जी के नेतृत्व में चल रही है क्षेत्र एवं समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल रहा है देश प्रदेश में शांति का माहौल होने से उद्योग जगत में विकास का पहिया नहीं रुका जिसके सार्थक परिणाम जनता के समक्ष है