बिडेन, उवाल्डे गोलीबारी के पीडि़त परिवारों से करेंगे मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने घोषणा की है कि वह अगले कुछ दिनों में उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल का दौरा कर एक किशोर की गोलीबारी में मारे गये 21 बच्चों के परिवारों से मुलाकात करेंगे।
उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंलवार को एक किशोर द्वारा की गयी इस गोलीबारी में 21 लोग मारे गये थे जिसमें 19 बच्चे भी शामिल थे। इन बच्चों की उम्र सात से 10 साल के बीच थी और उनमें से कुछ को उनके स्कूल में अच्छे काम करने के लिए पुरस्कृत भी किया गया था। पीड़ितों में एक 10 साल का लड़का था जिसे नाचना पसंद था। दूसरी एक लड़की थी जिसकी पुलिस को कॉल करने की कोशिश की और इसी दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुरस्कार पाने वाले बच्चों के मातापिता अपने बच्चों के प्रमाण पत्र देखकर खुश हो रहे थे लेकिन गोलीबारी बाद उनका सबकुछ बदल गया और उन्हें दुखी मन से लौटना पड़ा।
सीएनएन के अनुसार टेक्सास में इस सप्ताह इस तरह की गोलीबारी की यह तीसरी घटना है। बंदूक से हिंसा का रिकार्ड रखने वाली एक संस्था ने कहा कि बफ़ेलो, न्यूयॉर्क और ऑरेंज काउंटी, कैलिफोर्निया में चर्चित गोलीबारी के कुछ दिनों बाद ही मंगलवार की सुबह यह घटना घटित हुई। एक दर्जन से अधिक मौतों के साथ यह पिछले एक दशक में स्कूलों में हुयी सामुहिक गोलीबारी की घटनाओं में से एक बन गयी ।