बाइडन ने 9/11 हमलों के पीड़ितों को किया याद, किया एकता का आह्वान
11 सितंबर को अमेरिका में हुए भीषण आतंकी हमले (20th anniversary of 9/11 attacks) की पूर्व संध्या पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस हमले में जान गवाने वाले लोगों को याद किया। बीस साल पहले अलकायदा के आतंकियों ने न्यूयार्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और वाशिंगटन स्थित पेंटागन पर विमान हाईजैक करके हमला किया था। इस हमले में करीब 3 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में मारे गए लोगों को याद किया। बाइडन ने कहा कि 11 सितंबर, 2001 के आतंकी हमले में न्यूयार्क शहर, अर्लिंग्टन, वर्जीनिया, शैंक्सविले और पेनसिल्वेनिया में 90 से अधिक देशों के मारे गए 2,977 और एक हजारों घायल लोगों को और उनके परिजनों को अमेरिका कभी नहीं भूलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह त्रासदी इस बात को उजागर करती है कि कैसे सबसे कमजोर स्थिति में भी एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। बाइजन ने उन सुरक्षाबलों की भी सराहना की जिन्होंने हमलों में और उसके बाद अफगानिस्तान में देश के लिए अपनी जान जोखिम में डाली और अपनी जान दे दी।
उन्होंने कहा कि हम अग्निशामकों, पुलिस अधिकारियों, श्रमिकों, डाक्टरों और नर्सों और उन सभी लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने इस हमले के बचाव और उसके बाद पुनर्निर्माण के लिए अपना सब कुछ दिया। इससे पहले, व्हाइट हाउस ने बताया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला जिल बाइडन 9/11 आतंकी हमलों की 20वीं बरसी पर न्यूयार्क, पेनसिल्वेनिया और वर्जीनिया की यात्रा करेंगे।
बता दें कि 11 सितंबर 2001 को संयुक्त राज्य अमेरिका को अपने इतिहास में सबसे घातक आतंकवादी हमले का सामना करना पड़ा था। आतंकी हमलों में 3,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे। अल कायदा के 19 आतंकियों ने चार विमाननों को हाइजैक कर न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा दिया था। जिसमें वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के दोनों टावर पूरी तरह से ढह गए थे।