Bharat Bandh: भारत बंद के कारण 8 दिसंबर की उस्माानिया यूनिवर्सिटी की परीक्षा स्थगित
किसान आंदोलन को लेकर आठ दिसंबर को भारत बंद के मद्देनजर मंगलवार को उस्मानिया यूनिवर्सिटी की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि 9 दिसंबर से होने वाली परीक्षाएं अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएंगी।
जल्द ही स्तगित हो गई परीक्षाओं का शेड्यूल स्टूडेंट्स के लिए जारी कर दिया जाएगा। उस्मानिया यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक का कहना है कि 8 दिसबर को शेड्यूल सभी परीक्षाओं को स्थगित किया जाता है। 9 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएंगी।
आपको बता दें कि भारत बंद के कारण पटना विश्वविद्यालय ने कई परीक्षाओं की तारीख में बदलाव किया है। मंगलवार और बुधवार को होने वाली पीजी सेमेस्टर टू, सेमेस्टर फोर, बीएड, बीलिब, एमलिब, वोकेशनल, सेल्फ फाइनेंस सहित कई परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है।