02 November, 2024 (Saturday)

इलाहाबाद विश्वविद्यालय अब सप्ताह में 5 ही दिन खुलेगा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अब फिर से पांच दिन कक्षाएं चलेंगी। इसके लिए नवनियुक्त कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के चलते शनिवार को प्रशासनिक दफ्तरों और विभागों में सेनिटाइजेशन कराने के लिए परिसर खोला जाएगा। विभाग के कर्मचारियों को विभागाध्यक्ष जरूरत के अनुसार शनिवार को बुला सकते हैं। जबकि शिक्षक शनिवार को घर से ऑनलाइन कक्षा लेंगे। ताकि पठनपाठन प्रभावित न हो।

ज्ञात हो कि पूर्व में सप्ताह में केवल पांच दिन ही इविवि खुलता था। शनिवार और रविवार को अवकाश रहता था। पूर्व कुलपति प्रो. आरएल हांगलू के इस्तीफे के बाद कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने यह निर्णय लिया कि सप्ताह में छह दिन इविवि खोला जाएगा। पीआरओ डॉ. जया कपूर ने बताया कि सोमवार से शुक्रवार तक शिक्षकों को पुराने समय के अनुरूप सुबह नौ से पांच बजे तक उपस्थित होना होगा। शनिवार को इविवि में सेनिटाइजेशन कराने के बाद ताला बंद कर दिया जाएगा। वहीं, कुलपति ने विजयनगरम हाल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही तीन विभागों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। कुलपति ने यह भी निर्देश दिया कि विज्ञान एवं तकनीक संकाय के परास्नातक छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों के लिए जल्द ही प्रयोगशाला भी खोल दी जाएगी। जिससे उनके अध्ययन में किसी तरह की कोई बाधा न पहुंचे। इसके अलावा सभी विभाग, सेंटर और इंस्टीट्यूट के मुखिया को यह भी निर्देश दिया गया कि वह समयसारिणी तैयार कर कुलपति से अनुमति लेने के बाद इसे लागू कर दें।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *