19 May, 2024 (Sunday)

मछली TEA के बाद अब सेब और अंडे की चाय ने उबाला पब्लिक का गुस्सा, कहा- जनता माफ नहीं करेगी

इन दिनों चाय से जुड़ा एक और अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट लोगों का गुस्सा उबला रहा है, जिसे देखकर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.ऐसे कई लोग हैं, जिनके दिन की शुरुआत चाय से शुरू और चाय (Chai) से ही खत्म होती है. यूं तो चाय के शौकीन आपको हर दूसरे घर में मिल जाएंगे, जो अपने स्वाद के अनुसार चाय का स्वाद लेना पसंद करते हैं. आज कई तरह की चाय (Healthy Tea Options) बनाई जाती है, जिसके चलते चाय के दीवानगी (Tea lover) इस कदर बढ़ती ही जा रही है. आपने अब तक अदरक, लौंग, इलाइची, नमक, मसाला, गुड़, तुलसी वाली चाय के बारे में सुना होगा. यूं तो चाय की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अब कई तरह की चाय बनाई जाने लगी है, जैसे- गुलाब चाय, दालचीनी, काली मिर्च, नून चाय, कांगड़ा चाय. इसकी बढ़ती दीवानगी को देखते हुए अब चाय के साथ भी कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. हाल ही में एक ऐसा ही चाय से जुड़ा अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट (Raw Egg in Tea) लोगों का गुस्सा उबला रहा है, जिसमें दूध वाली चाय में सेब के टुकड़े और कच्चा अंडा (Tea Made With Raw Egg And Apple) मिलाकर इसे बनाते दिखाया जा रहा है.सेब के टुकड़े और अंडे से बनी इस चाय के वीडियो को देखकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. इस वीडियो को देख चुके टी लवर्स (Unique Tea Recipes) इस पर कमेंट्स करते हुए अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, सबसे पहले एक बर्तन में चाय की पत्ती डाल दी जाती है. उसके बाद उसमें शक्कर डाल कर थोड़ी देर तक मिलाया जाता है, इसके बाद एक सेब के टुकड़े (Anda Seb Ki Chai Ka Video) कर उसमें डाल दिए जाते हैं. तब तक इन सबको मिलाया जाता है, जब तक की चीनी (Apple-Infused Tea) पिघलने न लगे और फिर उसमें दूध मिलाया जाता है. इसके बाद उसमें एक चम्मच कन्डेंस्ड मिल्क मिलाया जाता है. अब उबलती चाय में एक चमचे की मदद से अंडा फोड़ कर मिला दिया जाता है और फिर उसे कप में छानने के बाद, एक स्टिक में अंडा घुसा कर, उसके साथ सर्व किया जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे देखकर ज्यादातर चाय के शौकीनों की मूड खराब हो रहा है. आपको बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब चाय के साथ इस तरह कोई अजीबोगरीब एक्सपेरिंट (Homemade Tea Recipes) किया गया हो.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *