बाटला हाउस एनकाउंटर : आतंक के खिलाफ लड़ाई को कमजोर कर रहे, सवाल उठाने वाले – रविशंकर
केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद (Union Minister Ravi Shankar Prasad) ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बाटला हाउस एनकाउंटर पर दिए गए फैसले पर कहा, ‘आपने भी सलमान खुर्शीद का बयान सुना होगा जिसमें उन्होंने कहा था कि दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सुन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आंखों में आंसू आ गए थे।’ उन्होंने कहा, ‘बाटला हाउस एनकाउंटर को समाजवादी पार्टी, BSP, कांग्रेस पार्टी, लेफ्ट पार्टी ने मिलकर राष्ट्रीय मुद्दा बनाया था। क्या वोट के लिए आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को इस तरह से कमजोर किया जाएगा?’ दरअसल आज सुप्रीम कोर्ट में बाटला हाउस एनकाउंटर केस में शामिल आंतकी आरिज खान उर्फ जुनैद को दोषी करार दिया गया है। इसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले नेताओं पर निशाना साधा।
रवि शंकर प्रसाद ने कहा, आरिज खान आतंकी है कोर्ट ने अपने फैसले में साफ तौर से कहा है कि जुनैद दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की शहादत के वक्त बाटला हाउस में मौजूद था और बाद में वहां से फरार हुआ। रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘ममता बनर्जी, सोनिया गांधी, आरविंद केजरीवाल सहित जिन नेताओं ने एनकाउंटर को फर्जी बताया था क्या वे सभी अब माफी मांगेंगे? रवि शंकर प्रसाद ने पूछा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) अब क्या कहेंगी। एनकाउंटर को फर्जी बताने वाले दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद को भी रविशंकर प्रसाद ने नहीं बख्शा।