31 October, 2024 (Thursday)

गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 नगद पुरस्कार देने की एसएसपी ने की घोषणा

गोरखपुर । जनपद में हो रही चोरी की घटना के अनावरण के लिए एसएसपी के निर्देश पर रामगढ़ताल पुलिस ने दो शातिर चोरो को मुखबिर की सूचना पर  डोमवा ढाला के पास गिरफ्तार किया गया है । इनके पास से सवा किलो चांदी , 140 ग्राम सोना, दो मोटरसाइकिल ,लैपटॉप मिक्सर  गैस सिलेंडर 2 एलसीडी टीवी 10 मोबाइल 3 साड़ी एक सूट और 1400 नगदी पुलिस ने बरामद किया है। घटना का खुलासा पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु ने बताया कि रवि निषाद व करन साहनी बंद कमरों की रैकी दिन में करते थे रात में उन बंद धरो में चोरियां करते हैं जो शातिर किस्म के चोर हैं ,अब तक उन्होंने 8 चोरियां करना कबूल की हैं । आगे एसएसपी ने बताया कि
 बुधवार को सुबह 10 बजे के करीब मुखबीर के जरिए रामगढ़ताल पुलिस को सूचना मिली कि डोमवा ढाले के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हुए हैं जो चोरी के सामान को बेचने की फिराक में है मौके पर पहुंचे रामगढ़ताल थाना प्रभारी जगत नारायण सिंह उप निरीक्षक अभिनव मिश्रा उप निरीक्षक अक्षय कुमार मिश्रा उप निरीक्षक विशाल कुमार उपाध्याय उप निरीक्षक अजय कुमार हेड कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह हेड कांस्टेबल आलोक नाथ सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी करके दोनों चोरों को हिरासत में लिया गया और उनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से चोरी किए गए सामान को पुलिस ने बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 13 लाख रुपये की है। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि सिद्धार्थ पुरम कॉलोनी में एक डॉक्टर के घर इन लोगों ने चोरी करके सोने चांदी के जेवरात समेत नगदी लेकर फरार हुए थे। उन्होंने कहा कि पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी और गिरफ्तार करने वाली टीम को 25000 का इनाम दिया जाएगा। पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक/ लाइन रामसेवक गौतम मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *