गोरखपुर। जनहित के साथ-साथ पुनीत कार्य है रक्तदान। रक्तदान करने से व्यक्ति का शरीर स्वस्थ बना रहता है और उस रक्तदान से चार लोगों की जिंदगियां बचती हैं। इसलिए हर नागरिक को समय-समय पर रक्तदान करना चाहिए।
उक्त बातें सन रोज संस्थान द्वारा वैष्णवी लॉन में आयोजित संस्थान की संस्थापिका एवं समाज सेविका श्रीमती चंद्रकला देवी की सातवीं पुण्यतिथि पर उनके स्मृति में रक्तदान शिविर में पधारे बतौर मुख्य अतिथि अपर आयुक्त अजय कांत सैनी ने कहीं। उन्होंने इस पुनीत कार्य के लिए सन रोज संस्थान को बधाई दी। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना ने कहा कि रक्तदान करने वाला हर व्यक्ति स्वयं सामाजिक है उसके रक्त दान से कई जिंदगियां बचती है। आज इसे कोरोना महामारी में जहां रक्त की कमी है हर नागरिक को चाहिए कि वह बढ़-चढ़कर रक्तदान करे, जिससे आम लोगों की मदद हो। इस अवसर पर संस्थान के संरक्षक विजय खेमका, संतोष कुमार गुप्ता, निदेशक शाहब तारिक ने अपने विचार रख लोगों का स्वागत किया।
रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकला देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन कर एवं अतिथियों एवं सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। रक्तदान करने में विश्वजीत, देश दीपक, संतोष कुमार चौधरी, प्रमोद कनौजिया, एम इरफानुउल्लाह मुगल, बलवंत शर्मा, प्रेम कुशवाहा, सुजीत कुमार प्रजापति इत्यादि रहे। सभी रक्त दाताओं को बैच लगाकर अपर आयुक्त के कर कमलों द्वारा सम्मान पत्र प्रदत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्थान के चेयरमैन विवेक कुमार अस्थाना, संरक्षक संतोष कुमार गुप्ता, विजय खेमका, निर्देशक शाहब तारिक, उप सचिव सुमित कुमार रावत सदस्य देश दीपक जितेंद्र कुमार संतोष चौधरी अंकित माइकल के अलावा दुर्गेश त्रिपाठी, हरि कुमार, अनुराग खेमका, रामानंद गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, डॉक्टर यसके यादव, उमेश चौरसिया स्वामीनाथ उपस्थित रहे।