पर्यावरण शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी : सुरेन्द्र जायसवाल
गोरखपुर: पुर्दीलपुर वार्ड के स्वo लाला राम औतार शाह पार्क में पूर्व पार्षद विचार मंच ने पौधा लगा वृक्षारोपण अभियान का किया शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व उपनगर आयुक्त समाजसेवी श्री गोपी कृष्ण श्रीवास्तव रहे । इस अवसर पर मुख्य अतिथि गोपी कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि इस संगठन द्वारा समाज हित मे लगातार जरूरत मन्द लोगो की मदद करने के साथ साथ नागरिकों की समस्याओं को संज्ञान लेकर समाधान कराने के प्रयास करते हुए हर क्षेत्र में वेहद पुनीत कार्य किये जा रहे वृक्ष लगाकर उसकी सेवा करना परिवार के बुजुर्ग माता पिता की सेवा करने स्वरूप ही आर्शीवाद वर्धक कार्य होता है समाज के हर नागरिक को वृक्षारोपण करने की धारना रखनी चाहिए, उन्होंने संगठन की प्रसंशा करते हुए पुराने सहयोगी रूप में साथ मिल शहर के विकास के लिए कार्य कर चुके सभी पूर्व पार्षदो को बधाई दी । इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण होना जीवन में महत्वपूर्ण विषय से जुड़ा हुआ भाग है वर्तमान समय मे प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगा उसके संरक्षण की जिम्मेदारी निभानी होगी तभी वातावरण की शुद्धता बनी रह पाएगी, संगठन ने यह तय किया कि शहर में विभिन्न वार्डो में लगातार वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर स्थानीय नागरिकों को इससे जोड़कर वृक्ष के रख रखाव की जिम्मेदारी दी जायेगी साथ ही तमाम सामाजिक संगठनों को इस अभियान में शामिल कर वार्ड स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलेगा जिससे नागरिकों में उत्सह का वातावरण बनेगा और लोगो की भी इस अभियान में भागीदारी होगी कोरोना संक्रमण के दौरान सभी ने आक्सीजन की महत्वता को बहुत करीब से अहसास किया जिसकी पूर्ति वृक्षारोपण के रूप में वृहद तौर पर वृक्ष लगा करने का प्रयास किया जायेगी । इस अवसर पर पूर्व पार्षद कीर्ति निधि पाण्डेय, सुनील कुमार यादव, अनिल गुप्ता, तौहवर हुसैन, चन्द्रभान प्रजापति, पशुपतिनाथ रविकुल, सुरेन्द्र भारती, रविन्द्र प्रताप सिंह राजू, रामपाल यादव, चंदू पासवान, विश्वनाथ गुप्ता, कूददूस अली, अजीत कुमार निषाद, राजेन्द्र मणि त्रिपाठी, विजय नाथ निषाद, पल्लू प्रसाद निषाद, अयोध्या निषाद, राजमन, आदि लोग उपस्थित रहे ।