इसरो के उपग्रह को एरियन-5 करेगा 22 जून को प्रक्षेपित
भारत के संचार उपग्रह जीसैट-24 का प्रक्षेपण 22 जून को फेंच गुयाना के कोरू से एरियन अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान एरियन-5 की मदद से किया जायेगा। यह संचार उपग्रह पांच टन वजनी है।
एरियनस्पेस ने अपने एक ट्वीट में कहा, “ नमस्ते! जीसैट- 24 में आपका स्वागत है। हमारी उड़ान का दूसरा यात्री वीए 257। इस उपग्रह को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन(इसरो) ने न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड के लिए बनाया है, उपग्रह को 22 जून को एरियन- 5 से प्रक्षेपित किया जायेगा।”
जीसैट-24 उपग्रह टाटा प्ले (टाटा स्काई) के लिए समर्पित उपग्रह है, जिसे डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवाओं के लिए बनाया गया है। यह उपग्रह भारतीय अंतरिक्ष विभाग की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) को पूरी तरह से समर्पित वाणिज्यिक उपग्रह है।
एरियन स्पेस ने अपनी वेबसाइट में कहा कि एनएसआईएल ने अपने दूरसंचार उपग्रह जीसैट-24 को लॉन्च करने और जीटीओ कक्षा में स्थापित करने के लिए एरियनस्पेस को चुना है। पहले इस उपग्रह को इस साल की पहली तिमाही जनवरी से मार्च के बीच प्रक्षेपित किया जाना था। यह 25वां भारतीय उपग्रह होगा जिसे एरियनस्पेस की मदद से अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया जायेगा यह दोनों कंपनियों के बीच मजबूत साझेदारी का परिचायक है। इस उपग्रह को जनवारी और मार्च 2022 के बीच प्रक्षेपण करने के लिए निर्धारित किया गया था।
जीसैट- 24 उपग्रह 25 वां भारतीय उपग्रह होगा, जिसको एरियन स्पेस ने कक्षा में प्रक्षेपित करेगा।
एरियन स्पेस के सीईओ स्टीफेन इजराइल ने कहा “ यह प्रक्षेपण इसरो और एरियनस्पेस की लंबी साझेदारी के क्रम में एक नया मील का पत्थर है। इसरो के साथ यह साझेदारी 1981 में तक शुरू हुई थी जब एरियन -1 ने एप्पल उपग्रह को अंतरिक्ष में प्रक्षेपित किया था। हम इस नये प्रक्षेपण को लेकर बेहद उत्साहित हैं । दोनों ही कंपनियों के बीच दोहरी साझेदारी है, कई यूरोपीय उपग्रहों को भारतीय प्रक्षेपण यानों की मदद से अंतरिक्ष में पहुंचाया गया है।