कृषि उत्पादन आयुक्त ने लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) मनोज कुमार सिंह ने लोक निर्माण विभाग में हुए स्थानांतरण से जुड़ी अपनी रिपोर्ट को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रस्तुत कर दिया। एपीसी की रिपोर्ट पर आगे की कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय की अनुमति का इंतजार किया जायेगा।
लोक निर्माण विभाग में बीते दिनों हुए स्थानांतरण के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कमेटी को समूचे मामले की जांच के लिए निर्देश दिया गया था। मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश मिलने के बाद कमेटी के सदस्यों में शामिल कृषि उत्पादन आयुक्त (एपीसी) मनोज कुमार सिंह और अपर मुख्य सचिव, गन्ना एवं चीनी उद्योग संजय आर भूसरेड्डी ने जांच शुरू की। पांच दिनों की जांच पड़ताल के बाद एपीसी मनोज ने जांच रिपोर्ट को प्रस्तुत कर दिया।
इसमें लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता और प्रमुख सचिव नरेन्द्र भूषण से स्थानान्तरण संबंधित कागजातों को मांगा और उसके मिलने के बाद जानकारियों को पुष्ट करने का प्रयास किया। विभागीय रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए एपीसी ने मीडिया से कोई खास बात नहीं की। माना जा रहा है कि इसमें स्थानांतरण के दौरान हुई गड़बड़ियों की पर्याप्त जानकारी दी गयी हैं।
बता दें कि, लोक निर्माण विभाग में स्थानान्तरण के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाति एवं धर्म के आधार पर अधिशासी अभियंताओं को महत्वपूर्ण खंडों में तैनाती दिये जाने की शिकायत हुई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय से एक कमेटी बनाकर स्थानान्तरण की जांच करने के निर्देश दिये गये थे।