महोत्सव का उद्देश्य जनमानस को जोड़ना तथा जागरूकता लाना : महाप्रबंधक
गोरखपुर। यात्री सुरक्षा, रेल सम्पत्ति सुरक्षा एवं यात्री सहायता में तत्पर रहते हुए रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा गोरखपुर जं. रेलवे स्टेशन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव पर महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र के मुख्य आतिथ्य में मोटर साईकिल रैली का आयोजन किया गया। महाप्रबन्धक ने मोटर साईकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान महाप्रबन्धक ने स्टेशन परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रगान एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा गाये गये अमृत गीत तथा रेलवे सुरक्षा बल बैण्ड धुन से हुआ। महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य जनमानस को जोड़ना तथा प्रत्येक व्यक्ति में जागरूकता लाना है। महाप्रबन्धक ने उपस्थित जनों को 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में बधाई दी एवं यात्री जनता के सुखद यात्रा की मंगल कामना की।
उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूर्वाेत्तर रेलवे के तीनों मंडलों से निकाली गयी मोटर साईकिल रैली, पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए गोरखपुर में एकत्रित हुई है। उन्होंने कहा कि आज यह रैली गोरखपुर से कुशीनगर, गोपालगंज होते हुए चम्पारन के बापूधाम मोतीहारी स्टेशन के लिये प्रस्थान कर रही है। यह रैली स्वतंत्रता संग्राम के महत्वपूर्ण स्थलों से गुजरते हुए अन्य क्षेत्रीय रेलों के मोटर साईकिल रैली समूहों के साथ 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर नेशनल वार मेमोरियल, इंडिया गेट, नई दिल्ली पहुॅचेगी। इस अवसर पर वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, सचिव/महाप्रबन्धक, मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी, उप महाप्रबन्धक/सामान्य, वरिष्ठ अधिकारी, रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं अन्य रेलकर्मी उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ अमित प्रकाश मिश्र ने किया।