22 November, 2024 (Friday)

कुशीनगर में एक साथ चोरी की 28 बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार

कुशीनगर : पुलिस ने अंतरप्रांतीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 28 बाइक बरामद की है और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्य चोरी व चोरी की बाइक खरीद कर नम्बर प्लेट में हेराफेरी कर गैर प्रान्त में बेचने का कार्य करते थे। बरामदगी में हीरो, अपाची, बजाज आदि कम्पनियों की कीमती बाइक शामिल हैं। बरामदगी से चोरी के सात मुकदमों का अनावरण हुआ है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने सोमवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा व थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह सफलता हासिल की है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि बनकटा बाजार के पास चोरी की बाइक बेचने-खरीदने की डील होने वाली है। सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। इस दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को रोका गया।

उनसे पूछताछ हुई तो वह वाहन चोर गिरोह के सदस्य निकले। पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पहचान साहब हुसैन पुत्र इसरायल अंसारी निवासी लोहरवलिया थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, सुनील जायसवाल पुत्र सम्पत जायसवाल निवासी बनकटा बाजार थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर, रोहित कुमार मद्धेशिया पुत्र हरिश्चन्द्र मद्धेशिया निवासी कटेया वार्ड नं0 4 थाना कटेया जनपद गोपालगंज (बिहार) के रूप में हुई। उनकी निशानदेही पर कई जगहों से चोरी की 28 अदद मोटरसाइकिल की बरामदगी की गयी।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है बरामद हुए वाहनों के सम्बंध में गहराई से छानबीन की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *