25 November, 2024 (Monday)

Adani Green ने राजस्थान में शुरू किया तीसरा हाइब्रिड पावर प्लांट, इस साल इतने प्रतिशत रिटर्न दे चुका है शेयर

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) की ओर से सोमवार को कहा गया कि कंपनी ने राजस्थान के जैसलमेर में 450 मेगावाट की क्षमता वाले तीसरे हाइब्रिड पावर प्लांट को शुरू कर दिया है। इसके बाद एजीईएल 1440 मेगावाट की परिचालन क्षमता के साथ दुनिया की सबसे बड़ी विंड- सोलर हाइब्रिड पावर उत्पादक कंपनी बन गई है।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि जैसलमेर में कंपनी द्वारा शुरू किया गया ये तीसरा विंड- सोलर हाइब्रिड पावर प्लांट है। इसकी परिचालन क्षमता 450 मेगावाट है। एसइसीआई के साथ 2.67 रुपये किलोवाट की दर से 25 सालों के लिए इस प्लांट के पास पावर परचेस एग्रीमेंट है। इस प्रोजेक्ट में 420 मेगावाट के सोलर और 105 मेगावाट के विंड पावर प्लांट्स हैं।

दुनिया सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी

इस साल मई 2022 में जैसलमेर में एजीईएल की ओर से भारत का पहला 390 मेगावाट की परिचालन क्षमता वाला हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू किया गया था। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इसके पास में ही स्थित 600 मेगावाट के एक और हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू किया था। अब शुरू किए गए प्लांट को मिलाकर कंपनी की कुल हाइब्रिड पावर उत्पादन करने की क्षमता 1,440 मेगावाट हो गई है। वहीं, कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी 7.17 गीगावाट है।

दुनिया सबसे बड़ी रिन्यूएबल एनर्जी

इस साल मई 2022 में जैसलमेर में एजीईएल की ओर से भारत का पहला 390 मेगावाट की परिचालन क्षमता वाला हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू किया गया था। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने इसके पास में ही स्थित 600 मेगावाट के एक और हाइब्रिड पावर प्लांट शुरू किया था। अब शुरू किए गए प्लांट को मिलाकर कंपनी की कुल हाइब्रिड पावर उत्पादन करने की क्षमता 1,440 मेगावाट हो गई है। वहीं, कंपनी की रिन्यूएबल एनर्जी 7.17 गीगावाट है।

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 में 5,133 करोड़ रुपये की आय दर्ज की थी और इस दौरान कंपनी को 489 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी का बाजार मूल्यांकन करीब 3,23,688 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर प्राइस में एक साल में 47 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, इस साल की शुरुआत से अब तक (1 जनवरी- 05 दिसंबर) कंपनी के शेयर की कीमत में 51.38 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *