23 November, 2024 (Saturday)

वजन घटाने के साथ और भी कई तरीकों से फायदेमंद है सेब के सिरके का सेवन

आजकल खूब तेज़ी से एपल साइडर विनेगर का सेवन किया जा रहा है। ऐसा इसलिए भी कि कई सलेब्रिटीज़ ने बताया है कि इसके सेवन से वज़न कम किया जा सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, किसी भी सेलब्रिटीज़ की देखा-देखी उनके खानपान को फॉलो करने लग जाना बुद्धिमानी नहीं है, उनके खानपान का अपना नियम होता है, जिसके अंतर्गत बहुत-सी सावधानियों को भी ध्यान में रखा जाता है। यह कतई ज़रूरी नहीं है कि किसी व्यक्ति को कोई चीज़ सूट कर रही है तो निश्चित तौर पर आपको भी सूट करेगी इसलिए सबसे पहले इस व्यवहार से बचें। दूसरी बात यह है कि एपल साइडर विनेगर वज़न घटने में मुख्य भूमिका निभाता है, ऐसा बिलकुल नहीं कहा जा सकता। वज़न घटने की पूरी प्रक्रिया खानपान के नियम और व्यायाम, शारीरिक स्थितियों आदि पर अधिक निर्भर करती है। हां, यह अलग बात है कि कुछ लोगों को इसके सेवन से लाभ मिला है।

गुड बैक्टीरिया का है सोर्स

अगर आपको लगता है कि वेट लॉस के लिए आपके शरीर को मेटाबॉलिज़्म बढ़ाने की ज़रूरत है तो आप सुबह के ब्रेकफस्ट से पहले एपल साइडर विनेगर ले सकते हैं। इससे आपके मेटाबॉलिज़्म में फर्क पड़ेगा। यह शरीर में गुड बैक्टीरिया को पैदा करता है, जो पीएच बैलेंस के लिए भी अच्छा माना जाता है।

ग्लूकोज़ लेवल करें मैनेज

देखा जाए तो हमारी डाइट पूरी तरह बदल गई है। इसमें प्रोसेस्ड फूड ज़्यादा हो गए हैं। शरीर को डाइजेशन के दौरान बने ग्लूकोज़ को हैंडल करने में थकान हो सकती है। एपल साइडर विनेगर की वजह से शरीर में ग्लूकोज़ के प्रोडक्शन को मैनेज किया जा सकता है क्योंकि यह इंसुलिन के प्रति हमारी सेंसिटिविटी को बढ़ाता है। अगर किसी इंसान का ब्लड शुगर लेवल ज़्यादा बढ़ रहा है तो यह बहुत असरदार साबित हो सकता है।

डाइजेशन के लिए है बेस्ट

एपल साइडर विनेगर एसिडिक नेचर का होता है और यह उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है, जिन्हें खाना पचाने में मुश्किल होती है। यह पेट में बन रहे एसिड को बैलेंस करता है। ऐसे में यह डाइजेशन सपोर्ट कर पाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *