23 November, 2024 (Saturday)

आज के दिन करें भगवान विष्णु और शमी के पौधे की पूजा अर्चना

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सच्चे मन से एकादशी के दिन उपवास रख भगवान विष्णु की पूजा करने से मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. बता दें कि पूरे साल में 24 एकादशी मनाई जाती है, जिनमें हर एकादशी का खास महत्व होता है. आज कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) है.

कामदा एकादशी

एकादशी तिथि प्रारंभ- 18 अप्रैल 2024 को शाम में 5 बजकर 32 मिनट से
एकादशी तिथि समाप्त- 19 अप्रैल 2024 को रात 8 बजकर 5 मिनट पर
विजय मुहूर्त – दोपहर 02 बजकर 30 मिनट से 03 बजकर 22 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06 बजकर 48 मिनट से 07 बजकर 10 मिनट तक

भगवान विष्णु के सरल मंत्र

ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।।
ऊं नमो नारायणाय नम:।
ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नमः।
ऊं विष्णवे नमः।

उपाय

कामदा एकादशी (Kamada Ekadashi) के दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने के बाद शमी के पौधे की भी पूजा अवश्य करें. इसके लिए आप आटे का दीपक जलाएं और उसमें कपूर और हल्दी डालें. ऐसा करने से अटके धन की प्राप्ति होगी और ग्रह-नक्षत्रों का शुभ प्रभाव भी पड़ेगा.

एकादशी के दिन पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें और पितरों को तर्पण करें. साथ ही इस दिन पितरों के नाम का दान भी अवश्य करें. ऐसा करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और पितृदोष भी दूर होता है. साथ ही इस उपाय से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और सुख संपन्नता का आशीर्वाद देते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *