27 November, 2024 (Wednesday)

हाई कोलेस्ट्रॉल के मरीज इस समय खाएं पपीता, नसों से चिपके अनहेल्दी फैट्स को कर देगा बाहर

हाई कोलेस्ट्रॉल में पपीता: हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या (Is papaya good for high cholesterol), समय के साथ बढ़ते-बढ़ते दिल की बीमारियों का कारण बन सकता है। इससे स्ट्रॉक और हार्टअटैक भी आ सकता है। ऐसे में आप हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या को कंट्रोल करने के लिए शरीर में फाइबर से भरपूर फूड्स की मात्रा बढ़ाएं। ऐसा ही एक फल है पपीता जिसका सेवन हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में फायदेमंद हो सकता है। कैसे, जानते हैं।

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में पपीता-Papaya in high cholesterol in hindi

हाई कोलेस्ट्रल की समस्या में पपीते का पपैन कई प्रकार से काम करता है। ये एक ऐसा बायोएक्टिव कंपाउंड है जो कि धमनियों को साफ करने में मदद करता है। इसके अलावा इसका फाइबर अनहेल्दी फैट और ट्राईग्लिसराइट के कणों को खून को अपने साथ बांध कर शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है। इस तरह ये हाई कोलस्ट्रॉल की समस्या में अनहेल्दी फैट को कम करने में मदद करता है।

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में पपीता कब खाएं-When to eat papaya in high cholesterol in hindi

हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या में पपीता का सेवन आपको सुबह खाली पेट करना चाहिए। दरअसल, सुबह खाली पेट इसका सेवन बॉडी डिटॉक्स करने के साथ धमनियों में जमा फैटको कम करने में मदद करता है। इसके अलावा ये धीमे-धीमे शरीर में ट्राइग्लिसराइड का लेवल भी कम करता है।

इस तरह ये शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम करके, दिल की बीमारियों से बचाव में मददगार है। साथ ही पपीते का सेवन, डाइजेशन सही करने के साथ पेट को भी हेल्दी रखने में मदद करता है। तो, इन कारणों से आपको सुबह खाली पेट पपीते का सेवन करना चाहिए। तो, आप एक रूटीनबना लें और अपनी डाइट पपीता को शामिल करें। अगर आप इसे खाली पेट नहीं खा पा रहे हैं तो, दिन भर में कभी भी खा लें।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *