Pomegranate Health Benefits: सर्द मौसम में अनार का जूस पीएंगे तो वजन कंट्रोल रहेगा, जानिए फायदे
सर्दी की शुरुआत हो चुकी है, इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए अनार का सेवन बेस्ट है। लाल सुर्ख अनार के दाने दिखने में जितने खूबसूरत दिखते हैं, उतने ही उसके सेहत के लिए भी फायदे है। सर्दी में अनार बॉडी में पानी की कमी को पूरा करेगा और बॉडी की ड्रायनेस दूर करेगा। अनार का रोजाना इस्तेमाल करने से आपकी इम्यून पावर इम्प्रूव होती है, साथ ही टाइप-2 डायबिटीज से लड़ने में भी मदद मिलती हैं। अनार विटामिन A, C और विटामिन E का अच्छा स्रोत है, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-वायरल और एंटी-ट्यूमर प्रॉपर्टीज़ होते हैं जो अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी है।
अनार अर्थराइटिस से बचाता है, साथ ही पेट की समस्याओं से भी निजात दिलाता है। रोजाना अनार का इस्तेमाल करने से पेट की समस्याओं से बचा जा सकता है। अनार में एंटी एजिंग गुण मौजूद है, ये बढ़ती उम्र के असर को कम करता है। आइए जानते हैं कि रोजाना अनार का सेवन करने से आपकी सेहत को कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
फ्री रेडिकल्स के प्रभाव को कम करता है अनार:
अनार में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स के प्रभाव से बचाते है। फ्री रेडिकल्स हमें समय से पहले बूढ़ा बनाते हैं। अगर आप रोजाना अनार का इस्तेमाल करेंगे तो आप जल्दी बूढ़े नहीं होंगे।
अनार के इस्तेमाल से खून पतला रहता है:
अनार एक पावरफुल एंटी-बैक्टीरियल के तौर पर काम करता है। अगर आपको पेट की कोई समस्या जैसे दस्त, पेचिश या हैजा है तो अनार का सेवन करें। अनार पेट से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए एक प्राकृतिक उपचार है।
वज़न को कंट्रोल रखता है अनार:
कई अध्ययनों में ये बात सामने आ चुकी है कि अनार मोटापे को कंट्रोल करता है। अनार में भरपूर फाइबर और कम कैलोरी पाई जाती है। इसे खाने के बाद आपको जल्दी भूख नहीं लगती। आप अपना वजन कम करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो हर दिन अपने आहार में एक कप अनार को शामिल करें।
अनार ऑक्सीजन का लेवल बढ़ाता है:
अनार हमारे ब्लड में ऑक्सीजन के लेवल को बेहतर करने में मदद करता है। अनार में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट के कारण, यह फ्री रेडिकल्स से लड़ता है, साथ ही कोलेस्ट्रॉल कम करता है। अनार खून के थक्के को रोकता है। इन सभी के कारण खून के संचार में सुधार होता है, जिससे शरीर के सभी हिस्सों में खून का प्रवाह बेहतर होता है, और ऑक्सीजन का लेवल बढ़ता है।
दांतों की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है अनार:
अनार में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं जो मुंह में प्लाक जमने से रोकते हैं। अनार मुंह में संक्रमण और सूजन के रिस्क को भी कम करता है। अनार का जूस मसूड़े की सूजन और पीरियोडोंटाइटिस समस्या से राहत देता है।