01 November, 2024 (Friday)

डीएम की जिला स्तरीय सतर्कता और मानिटरिंग समिति की बैठक सम्पन्न

श्रावस्ती।  जिलाधिकारी नेहा प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) योजनान्तर्गत जिला स्तरीय सतर्कता और मानिटरिंग समिति तथा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक की गयी है। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि अनुसूचित जाति/जनजाति (अत्याचार निवारण) योजनान्तर्गत लम्बित प्रस्तावों को भुगतान हेतु निदेशालय समाज कल्याण से बजट प्राप्त कर 31 मार्च, 2022 से पहले भुगतान कराना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत आई0टी0आई0 भिनगा में संचालित कक्षाओं को निरन्तर संचालित कराई जायंे। जिसमें प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0/जे0ई0ई0/नीट/सी0डी0एस0 आदि तैयारी करने वाले छात्र/छात्राएं निरन्तर अध्ययन कर परीक्षाओं में सफलता हासिल करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह, ज्वांइट मजिस्ट्रेट परिक्षित खाटाना, अपर पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी, उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, प्राचार्य डायट इकौना, जिला विद्यालय निरीक्षक, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी चमन सिंह, जिला कृषि रक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि, अध्यक्ष, सामाजिक संस्था सदभावना पटना खरगौरा आदि सदस्यों ने बैठक में प्रतिभाग किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *