मतगणना की सभी तैयारियां पूरी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया जायजा
श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था एवं तथागत हाल (मतगणना स्थल) में मतगणना तैयारी का निरीक्षण कर जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान ज्ञात हुआ कि मतगणना की तैयारी लगभग पूर्ण की जा चुकी है। उन्होने मतगणना के सभी कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता से लेते हुए पूरे करने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन सम्पन्न होने के पश्चात् कलेक्ट्रेट में बनाये गये स्ट्रांगरूम में ई0वी0एम0/वी0वी0पैट मशीनें जमा की गई थी। जिसकी सुरक्षा केन्द्रीय सुरक्षा बल, तीसरी आंख/सी0सी0टी0वी0 कैमरे द्वारा व बाहरी सुरक्षा पुलिस बलों द्वारा 24×7 घण्टे की जा रही है।
इस दौरान उन्होने स्ट्रांगरूम की सुरक्षा में लगे केन्द्रीय सुरक्षा बलों के जवानों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने का निर्देश दिया तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं चेक लिस्ट के अनुसार बिन्दुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने मतगणना स्थल की समस्त व्यवस्थाओं जैसे काउंटिंग टेबल, कंट्रोल रूम, पार्किंग स्थल, व्यक्तियों एवं कर्मचारियों के प्रवेश एवं उनके निर्गमन आदि व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने व्यवस्था में लगे अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना हेतु जारी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशान प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, उपजिलाधिकारी प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।