जिलाधिकारी ने चल रही बोर्ड परीक्षाओं का लिया जायजा।
श्रावस्ती। हाईस्कूल एंव इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसी के तहत जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने विकासखण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा एवं जनता इण्टर कालेज पटना खरगोरा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने परीक्षा के दौरान स्थापित किये गये सी0सी0टी0वी0/वॉइस रिकार्डिंग के संचालन का भी बारीकी से निरीक्षण किया। और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों एवं केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देश दिया कि परीक्षा के दौरान सी0सी0टी0वी0/वॉइस रिकार्डिंग का निरन्तर संचालन रखा जाए। यदि निरीक्षण के दौरान किसी भी परीक्षा केन्द्र पर निरन्तर संचालन न पाया गया तो सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित होगी।
जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के दौरान यह कहा कि जिले में प्रत्येक दशा में नकल विहीन परीक्षा करायी जायेगी, यदि इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा अवरोध उत्पन्न करने की कोशिश करते पाया गया तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा जिन परीक्षा केन्द्रों पर नकल कराते पाया गया तो सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रो को ब्लैक लिस्टेट किया जायेगा। उन्होने परीक्षा को शान्तिपूर्ण, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए लगाये गये जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान वे अपने-अपने क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण करते रहें तथा नकल विहीन परीक्षा प्रत्येक दशा में सम्पन्न करायें और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों का दायित्व बनता है कि वे जिला प्रशासन के अंग है इसलिए हरहाल में नकल विहीन परीक्षा करायें और परीक्षा के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों को अवगत करायें।
उन्होंने सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट/केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया है कि परीक्षा केन्द्रों के अन्दर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। उन्होने कहा कि परीक्षा केन्द्रो के आस पास स्थित कम्प्यूटर, फोटो कापी की दुकानें भी बन्द रहेंगी, इसका पूर्ण रूप से पालन सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।