नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में ’जिला युवा सम्मेलन’ का हुआ आयोजन
श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर प्रभारी अधिकारी स्वीप/मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह की अगुवाई में जिला युवा अधिकारी कोमल की अध्यक्षता में नेहरू युवा केंद्र श्रावस्ती द्वारा जिला युवा सम्मेलन का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत युवाओं को मतदाता जागरुकता शपथ दिलाकर की गई। सभी प्रतिभागी मतदान जागरूकता कार्यक्रमों को अधिक से अधिक चलाकर शत प्रतिशत मतदान में कराने में अपनी भूमिका निभाएं और जो व्यक्ति मतदान करने में असहाय ही उसका सहारा बनकर उनका भी मतदान कराएद्य जिला युवा अधिकारी सुश्री कोमल ने जनपद के सभी विकास खंडों से आए प्रतिभागियों को अपने अपने क्षेत्र में सरकार के द्वारा विभिन्न लाभकारी योजनाओं के माध्यम से लोगों को जागरूक करने व उन्हे उसका लाभ दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया ।जिला खेल अधिकारी श्री शिव कुमार जी ने युवाओं को बताया कि खेल गतिविधियाँ सभी के लिए, विशेषरुप से बच्चों और युवाओं के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि ये शारीरिक और मानसिक विकास को बढ़ावा देती हैं।खेल एक अच्छे खिलाड़ी के लिए अच्छा भविष्य, कैरियर के र अवसर प्रदान करते हैं। अध्यापिका सुश्री पूजा जी ने युवाओ को कोविड 19 से बचाव कर तारिकों के बारे में बताया तथा साथ ही साथ टीकाकरण के लिए युवाओ को जागरुक किया। अध्यापिका सुश्री वगेशा जी ने योग के फायदो के बारे में बताते हुए कहा कि आज की तेज रफ्तार जिंदगी में अनेक ऐसे पल हैं जो हमारी स्पीड पर ब्रेक लगा देते हैं। हमारे आस-पास ऐसे अनेक कारण विद्यमान हैं जो तनाव, थकान तथा चिड़चिड़ाहट को जन्म देते हैं, जिससे हमारी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो जाती है। ऐसे में जिंदगी को स्वस्थ तथा ऊर्जावान बनाये रखने के लिये योग एक ऐसी रामबाण दवा है जो, माइंड को कूल तथा बॉडी को फिट रखता है। योग से जीवन की गति को एक संगीतमय रफ्तार मिल जाती है।वही प्रिंसिपल श्रीमती भावना जी ने हमारे समाज में महिला की अहम भूमिका को बताते हुए महिलाओ को आगे बढने के प्रेरित किया और कहा कि अगर वे अपने मूल अधिकारों के प्रति जागरूक होंगी तभी महिलाएं अपने लिए लड़ सकेंगी। महिला सशक्तिकरण की दिशा में पहला कदम उनकी राय का समर्थन करने से शुरू होता है। उनका उपहास न करें या उनकी राय को दफन न करें। उनके आत्मविश्वास को बढ़ाएं और उनके आत्म-सम्मान का निर्माण करें। कार्यक्रम में 100 युवक युवतियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक श्रवण कुमार व यूथ क्लब के अध्यक्ष रामेश्वरम प्रसाद ने किया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला क्रीड़ा शिव कुमार एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्राचार्य भवना, अध्यापिका पूजा, अध्यापिका वागीशा उपस्थित रही।