नामांकन के पांचवे दिन 289 से 01 व 290 से 02 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
श्रावस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट नेहा प्रकाश ने बताया है कि नामांकन के पांचवे दिन 05 फरवरी, 2022 को विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी के रूप में इन्द्राणी वर्मा एवं विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के रूप में रामफेरन पाण्डेय एवं बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नीतू मिश्रा ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामित रिटर्निंग आफिसर के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
उन्होने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा से प्रखर कलहंस, राम स्वरूप, राम किशोर गुप्ता एवं अयाज के द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है। वहीं विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती हेतु त्रिभवन प्रसाद के द्वारा नामांकन पत्र खरीदा गया है।
नामांकन के दौरान विधानसभा क्षेत्र 289-भिनगा रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेन्द्र कुमार, तहसीलदार भिनगा रामप्यारे, परियोजना निदेशक इन्द्रपाल सिंह सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं विधानसभा क्षेत्र 290-श्रावस्ती रिटर्निंग आफिसर/उपजिलाधिकारी इकौना आर0पी0 चौधरी, खण्ड विकास अधिकारी गिलौला सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
नामांकन के दौरान अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र एवं ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना द्वारा नामांकन प्रारम्भ होने से लेकर नामांकन समाप्ति अवधि तक का दोनों विधानसभा क्षेत्रों के नामांकन स्थलों का बार-बार निरीक्षण कर जायजा लेते रहे, तथा दोनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग आफिसरों को भारत निर्वाचन आयोग के मंशानुसार नामांकन प्रक्रिया को पूरा करने का भी निर्देश देते रहे।