26 November, 2024 (Tuesday)

आयुक्त एवं पुलिस उप महानिरीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय राजापुररानी में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण कर लिया जायजा

श्रावस्ती। विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से मा0 आयुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा एम0पी0 अग्रवाल, पुलिस उप महानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल, गोण्डा उपेन्द्र कुमार अग्रवाल जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने जनपद के विकास खण्ड हरिहरिपुररानी के अंतर्गत  प्राथमिक विद्यालय राजापुररानी में बने मतदेय स्थल का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। तथा मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि यदि कहीं व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ईशान प्रताप सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *