जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर लिया जायजा
श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कई मतदान केन्दों/मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत पुरानी बिल्डिंग जगतजीत इण्टर कालेज, प्राथमिक विद्यालय कटरा एवं प्राथमिक विद्यालय डिंगूराजोत सहित कई मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का स्वयं निरीक्षण एक बार कर के देख ले कि पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की स्थिति से अवगत होकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यदि कहीं व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र, तहसीलदार इकौना प्रेम कुमार राय सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।