25 November, 2024 (Monday)

पीठासीन अधिकारी/प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण हुआ प्रारम्भ

श्रावस्ती। प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी ईशान प्रताप सिंह ने बताया है कि  जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन में लगाये गये कार्मिकों का प्रशिक्षण अलक्षेन्द्र इण्टर कालेज भिनगा में सोमवार से प्रारम्भ हो गया है। सोमवार को क्रमशः दो पालियों में प्रातः 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तथा अपरान्ह 02.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम को मिलाकर दोनो पाली में कुल 1200 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें से दोनो पाली में मिलाकर कुल 1197 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। तथा मतदान कराने से सम्बन्धित सभी जानकारियां दी गयी। पीठासीन/प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान प्रारम्भ होने से लेकर मतदान की समाप्ति तक के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।
उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान द्वितीय पाली में 03 कार्मिकों के नदारद पाये जाने पर उनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई है, और जो भी अधिकारी/कर्मचारी विधानसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में शिथिलता बरतते पाये जायेंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि मॉकपोल कराने के बाद कण्ट्रोल यूनिट को क्लियर अवश्य करें तथा वी0वी0पैट के ड्राप बाक्स में गिरी मॉकपाल की पर्ची को निकाल कर उसके पीछे मुहर लगाकर इसे काले लिफाफे में रखकर सील करेंगे फिर इसे प्लास्टिक के डिब्बे में रखकर पिंक पेपर से सील करेंगे। मास्टर ट्रेनर ने ई0वी0एम0/वी0वी0पैट के कनेक्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि बैलेट यूनिट को वी0वी0पैट से व वी0वी0पैट को कंट्रोल यूनिट से कनेक्ट किया जायेगा।
प्रशिक्षण के दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0, उप निदेशक कृषि कमल कटियार, जिला बचत अधिकारी रामप्रसाद सहित अन्य मास्टर ट्रेनर एवं प्रशिक्षण हेतु नामित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *