विधानसभा निर्वाचन को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं की जाय चुस्त दुरुस्त-जिला निर्वाचन अधिकारी।
श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य ने आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद के कई मतदान केन्दों/मतदेय स्थलों का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान तहसील भिनगा के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल भिनगा, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय भिनगा का औचक निरीक्षण किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों/तहसीलदारों अपने-अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्र/मतदेय स्थलों का स्वयं निरीक्षण एक बार कर के देख ले कि पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन/वायरिंग, शौंचालय तथा दिव्यांग मतदाता हेतु रैम्प के साथ ही साथ पेयजल, बाउन्ड्रीवाल एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की स्थिति से अवगत होकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें, यदि कहीं व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे सम्बन्धित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराये।
इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी आशुतोष, उपजिलाधिकारी मोहित मौजूद रहे।