25 November, 2024 (Monday)

जिला मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में भिनगा कस्बे में निकाला गया रूटमार्च, दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा।

श्रावस्ती। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मौर्य की अगुवाई में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भिनगा कस्बे में शनिवार को पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों द्वारा रूटमार्च निकाला गया।
इस दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने आम लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया तथा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा कोविड-19 गाइडलाइन व आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने की अपील की। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों पर नजर रखकर किसी भी गलत गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। रूट मार्च के दौरान जिला मजिस्ट्रेट ने लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने तथा सभी को निर्वाचन में बढ़-चढकर मतदान करने हेतु अपील की।
रूटमार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रखी जा रही है तथा ऐसे लोगों पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। उन्होने अपील करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी तरह की अफवाह न फैलाये न फैलने दें, अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की अराजकता फैलाने वालो लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी तथा विधानसभा निर्वाचन के दौरान प्रदेश में लागू आदर्श आचार संहिता का पालन करने तथा चुनाव के दौरान पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।
इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी रोहित, उपजिलाधिकारी आशुतोष, उपजिलाधिकारी मोहित सहित पैरामिलिट्री फोर्स के जवान मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *