विधानसभा निर्वाचन मे प्रयोग हेतु वाहन की सूची , वाहन चालक सहित उपलब्ध कराएं स्कूल प्रबंधकगण – अपर जिलाधिकारी
श्रावस्ती। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 में प्रयोग हेतु जिले के स्कूल प्रबंधक गण वाहन की सूची 31 जनवरी,2022 तक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी को उपलब्ध कराए ,और सूची उपलब्ध कराते समय गाड़ी का नम्बर, चालक का नाम व मोबाइल नम्बर अवश्य अंकित करें।
उक्त निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी /उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र ने स्कूल प्रबन्धको के साथ अपने कक्ष में बैठक करने के दौरान दिया है। उन्होंने स्कूल प्रबन्धको को यह भी निर्देश दिया है कि कोविड़-19 ओमिक्रोन से सुरक्षा हेतु वे अपने वाहन चालको को जो अभी तक वैक्सीन नही लगवाए है,अनिवार्य रूप से लगवा दिया जाय,जिन वाहन चालकों को कोविड़ के दोनों टीके लग गए है उन्हें बूस्टर टीका लगवा दिया जाय। उन्होंने कहा कि जो वाहन मरम्मत योग्य है उनको भी दुरूस्त कर दिया जाय ताकि उन गाड़ियों को निर्वाचन में प्रयोग के दौरान कोई कठिनाई न हो। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अधिग्रहित वाहनों की जाँच भी करना सुनिश्चित भी पूर्व से ही कर लेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में 902 मतदेय स्थलों पर मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों को ले जाने हेतु लगभग 234 बड़े वाहन/ बसों तथा 230 छोटे वाहन बुलेरो आदि की आवश्यकता होगी।
अपर जिला अधिकारी ने ए0 आर0 टी0 ओ0 को निर्देश दिया है कि जिले में निर्वाचन के दौरान आवश्यकता वाले वाहनों की की व्यवस्था हेतु अभी से कार्यवाही प्रारम्भ कर दे ताकि व्यवस्था पूर्ण ढंग से चुनाव को सम्पन्न कराया जा सके।
इस अवसर परज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना, उपजिलाधिकारी रोहित,जिला पूर्ति अधिकारी दीपक कुमार वार्ष्णेय,ए0 आर0 टी0 ओ0 राजीव कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभुराम चौहान,यात्री कर अधिकारी रन वीर सिंह चौहान, सचिन शुक्ला सहित स्कूल प्रबंधक पवनेश शुक्ला सहित अन्य जिले के अन्य प्रबंधक गण उपस्थित रहे।