एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
श्रावस्ती। एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर विद्यालय प्रबन्ध समिति का गठन, दायित्व व कार्यप्रणाली पर चर्चा की गयी। जनपद के भिनगा स्थित जूनियर हाईस्कूल विद्यालय के प्रांगण में ग्राम प्रधान, विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापक का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी भिनगा प्रवेंद्र कुमार रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलाधिकारी के द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यशाला में ARP द्विजेन्दु प्रकाश त्रिपाठी द्वारा शारदा योजना, अनूप श्रीवास्तव द्वारा विद्यालय प्रबन्ध समिति के गठन, दायित्व एवं कार्यप्रणाली पर विस्तार से चर्चा किया गया। परियोजना निदेशक/प्रभारी BDO इंद्रपाल सिंह द्वारा विद्यालयों के कायाकल्प, शिक्षक एवं ग्राम प्रधान के मध्य समन्वय एवं छात्र/छात्राओं में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के बारे में विस्तार से बताया गया। जिलाधिकारी श्रावस्ती नेहा प्रकाश के द्वारा कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालयों को 19 अवस्थापना सुविधाओं से संतृप्त कराने तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक स्तर में सुधार हेतु प्रेरित किया। वहीं जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों व ग्राम प्रधानों, छात्र छात्राओं को मतदान करने हेतु सपथ दिलाया। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारी हरिहरपुररानी अखिलेश यादव, अंकित श्रीवास्तव, सौरभ तिवारी, विनोद कुमार गौरव, अरुण मिश्रा, अकबाल अहमद शाह, द्विजेन्दु प्रकाश त्रिपाठी, महेश चंद्र शुक्ला उपस्थित रहे।